कायमगंज के ग्राम प्रहलादपुर व स्यानी में पीडीए जागरुकता चौपाल सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रहलादपुर एवं ग्राम स्यानी में पीडीए जगरूकता चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में बूथ व सेक्टर कमेटी का वेरिफिकेशन कर अवश्यकतानुसार संशोधन किया गया। वर्तमान मतदाताओं की स्थित की जानकारी प्राप्त की गई। सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा पिछड़े, दलितों एवं अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। इस वर्ग का सशक्तिकरण इन प्रभुत्व वादियों की नींद हराम किये रहता है, समता मूलक पीडीए वर्ग को जो अधिकार बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान में दिए हैं उनको समाप्त करने की कोशिश करती रहती है, भाजपा संविधान कों खत्म करना चाहती है। शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, प्रदेश सचिव शिक्षक सभा प्रभात यादव, हरी ओम यादव ने सम्बोधित किया। इस मौके पर शरद यादव, अवध पाल, पिन्कू लाल जाटव, गंगा दिन शाक्य, कुंवर पाल जाटव, अशोक अंबेडकर, शिवकिशोर यादव, अजय पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *