सैफ अली खान का हमलावर? मुंबई पुलिस ने ठाणे से आरोपी को किया गिरफ्तार

अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के ठाणे से एक आरोपी विजय दास को गिरफ्तार किया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय रेस्तरां में वेटर के तौर पर काम कर रहा था। मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छुपा रहा था।  सैफ अली खान पर चाकू से हमले करने वाला मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ मोहम्मद इलियास/विजय दास है. मुंबई पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के ठाणे से अरेस्ट किया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस आरोपी की पुलिस रिमांड लेगी. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी कई नाम बदलकर रह रहा था जैसे मोहम्मद इलियास, विजय दास, बीजे और बिजॉय. पकड़े जाने के डर से वो अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था.

मुंबई के ठाणे से आरोपी गिरफ्तार

आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ बीजे है. आरोपी ठाणे में एक बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. सैफ पर हमले के मुख्य आरोपी को बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसे हिरानंदानी एस्टेट के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रैक किया, जहां वह झाड़ियों में छिपा हुआ था.

आरोपी विजय दास ने कबूला अपना जुर्म

लंबे समय तक चली तलाशी के बाद उसे पकड़ा गया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया. उसकी गिरफ्तारी से इस मामले के बारे में और खुलासे होने की उम्मीद है. मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस इस आरोपी की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी कि आखिर सैफ अली खान के घर में आरोपी क्यों घुसा, इसका मकसद क्या था और इसने सैफ और उनके स्टाफ पर जानलेवा हमला क्यों किया?

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम

दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया एक संदिग्ध

दूसरी तरफ, सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया था। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया। इसको लेकर आरपीएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी गई थी, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया।

रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस, लेकर जाएगी अपने साथ 

पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया जो मुंबई का रहने वाला है। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर बिलासपुर जा रहा था, जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आरपीएफ को बताई। मुंबई पुलिस द्वारा संदिग्ध युवक की फोटो भेजी गई थी, जिसके आधार पर युवक की पहचान हमलावर को तौर पर हो रही थी। लेकिन अभी आरपीएफ पुलिस ने युवक से पुछताछ नहीं की है। आरपीएफ का कहना है कि मुंबई पुलिस आने के बाद पुछताछ करेगी, जिसके बाद खुलासा हो पाएगा। मुंबई की जोन-9 बांद्रा पुलिस की दो सदस्यीय टीम कल शाम रायपुर से दुर्ग पहुंची। टीम में सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे और योगेश नरले शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *