संतों ने मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर ली बैठक, खुद संभालेंगे व्यवस्थाएं

 श्री श्री 108 नरेश मुनि महाराज मेला मंत्री ने की बैठक
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाईघाट शमशाबाद जहां एक लंबे समय से माघ मेले का आयोजन जारी है। वर्तमान में मेला शबाब पर है। प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं के नाम पर घोर लापरवाही बरती जा रही जिससे संतों में आक्रोश देखा जा रहा है। संतों को कहना है प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने का जिम्मा ग्राम प्रधान पुत्र तथा ठेकेदार पर है। मगर वो भी अपनी जिम्मेदारियों से बच रहे हैं। परिणामस्वरूप अव्यवस्थाओं का बोलबाला साफ दिखाई दे रहा है। संतों का आरोप है कि मेले में हर तरफ गंदगी का अम्बार है और लाइट की अव्यवस्था कल्पवासियों को मुंह चिढ़ा रही है। अव्यवस्था को व्यवस्था में बदलने के लिए संत समाज ने प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर आक्रोश जताते हुए कहा कि अब मेला परिसर में व्यवस्थाओं का जिम्मा वह खुद संभालेंगे और अपने स्तर पर समस्याओं का समाधान भी करेंगे। इस संबंध में श्री श्री 108 श्री नरेश मुनि महाराज रामनगरिया मेला मंत्री की अध्यक्षता में बैठक कर समस्याओं का समाधान कराए जाने की बात कही गई है। मालूम रहे ढाईघाट शमशाबाद जहां हर वर्ष माघ के मेले में रामनगरिया का मेला लगता है। यहां जनपद से ही नहीं अंतर्जनपदीय इलाकों तथा तथा अन्य राज्यों से बड़ी तादाद में श्रद्धालु साधु संत, व्यापारी, किसान आते हैं और एक महीने तक कल्पवास करते है। संत समाज यहां कल्पवास कर आनंद के गोते लगाते श्रद्धालु मेले का आनंद लेते हैं। इसके अलावा किसान अपने-अपने पशुओं का क्रय विक्रय करते हैं। वहीं व्यापारी व्यापारिक प्रक्रिया को अंजाम देते हैं, अफसोस हर बार जिम्मेदारियों का जिम्मा ग्राम प्रधान तथा ठेकेदार के कंधों पर डाला जाता है। जिससे मेले में अव्यवस्थाओं का आलम बना रहता है। बताते हैं यहां लाइट की समस्या बनी हुई है। साथ गंगा नदी पर चारों ओर गंदगी का नजारा देखा जा रहा है। साफ -सफाई की भी व्यवस्था जीरो है। परिणाम संत समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *