- सपा प्रतिनिधिमंडल ने संभल हिंसा में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की
- अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों को सहायता देने का किया था ऐलान
- संभल हिंसा के बाद सांसद जियाउर्रहमान ने पहली बार कस्बे का दौरा किया
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को संभल हिंसा में मारे गये लोगों के पीड़ित परिवार से संभल पहुंच कर मुलाकात की. पांच परिवारों को 5-5 लाख का चेक समाजवादी पार्टी की तरफ से आर्थिक मदद के रूप में दिया गया. इस प्रतिनिधि मंडल में यूपी विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव, संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क, कैराना की सपा सांसद इकरा हसन चौधरी, सपा विधायक पिंकी यादव, सपा विधायक कमाल अख्तर, मुजफ्फर नगर के सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, आंवला के सपा सांसद नीरज मोर्य, सपा विधायक और पूर्व मंत्री नवाब इकबाल महमूद आदि मौजूद थे . पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद यूपी विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि इस सरकार को मुसलमानों के प्रति बड़ी संवेदना नहीं है. भाजपा के लोग वीर अब्दुल हमीद, अशवाक उल्लाह खान और बिरगेडियार उस्मान को नहीं जानते हैं, जिन्होंने देश की सरहदों पर अपनी जान दी. इनके मन में सद्भावना नहीं है. ये जातिय विषमता पैदा कर हिन्दू मुसलमान के बीच नफरत फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम हजारों साल से जो सद्भावना से रह रहे हैं ये उसमें अपनी राजनीति के लिए दूरियां पैदा करना चाहते हैं. संभल पुलिस शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बना कर असंवैधानिक कार्य कर रही है क्योंकि पुरात्तव विभाग की इजाजत के बिना जब वहां कोई मकान भी नहीं बन सकता तो ये दूसरों की जमीन पर कैसे नियम विरुद्ध निर्माण कर सकते हैं. आज हमने सपा की तरफ से हिंसा में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख के चेक दिए हैं.
संभल में हिंसा में मरने वालों के परिजन के आरोप
मरने वाले कैफ के परिजन मोहम्मद हुसैन का इस दौरान कहना था कि सपा की तरफ से हमें फोन आया था कि आपको चेक मिलेगा। हमारा बच्चा मोहम्मद कैफ 24 तारीख को सामान बेचने बाजार में गया था। फिर शाम को पुलिस का फोन आया कि कैफ मर गया है, उसका पंचनामा भरा जाएगा। दूसरे मृतक नईम के भाई तस्लीम का कहना था कि सपा अध्यक्षअखिलेश यादव ने 5 लाख का चेक देने का ऐलान किया था। वही लिया है। हमारे भाई नईम की हलवाई की दुकान थी। वो रिफाइंड का पीपा और मैदा का कट्टा लेने गया था, तभी लोगों ने बताया कि नईम को गोली मार दी है। जब हम पहुंचे भाई की मौत हो चुकी थी।