Headlines

सरदार तोषित प्रीत सिंह ने मुकेश राजपूत के समर्थन में सभा का किया आयोजन

पंजाबी, सिंधी महासभा ने भाजपा को दिया समर्थन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा नेता सरदार तोषित प्रीत सिंह ने अपने निवास लाल सराय पर चुनावी बैठक कर सांसद मुकेश राजपूत के लिए माहौल बनाया। तोषित प्रीत के नेतृत्व में बैठक में पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रही है। भाजपा सरकार में सभी का सम्मान है। आज विपक्ष के पास कुछ भी नहीं है, जो राम का नहीं है वह किसी का नहीं है। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि सबसे ज्यादा वोट सदर विधानसभा से सांसद मुकेश राजपूत को मिलेंगे और सरकार का ४०० पार का नारा है वह पूरा हो रहा है। प्रदेश की ८० सीटें जीतकर भाजपा फिर केंद्र की सरकार बनायेगी। अनुपम रस्तोगी ने भी विचार व्यक्त किये। तोषित प्रीत सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान सिर्फ भाजपा में है। इसलिए सभी लोग मुकेश राजपूत को जिताये। इस मौके पर राजेश गुप्ता, राजेन्द्र सक्सेना, भोला सक्सेना, नन्हे बाबू, दयाशंकर शाक्य, दिलीप बाथम, अर्जुन सक्सेना के अलावा बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद रही। वहीं सिंधी पंजाबी समाज द्वारा पक्के पुल स्थित सिंधी धर्मशाला में बैठक का आयोजन हुआ। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को पंजाबी सिंधी महासभा के अध्यक्ष संजय चावला ने समर्थन दिया और मुकेश राजपूत को जिताने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, ईश्वरदास शिवानी, आत्माराम, बेवू सिंधी, हेमंत शिवानी, संजय शर्मा, अनुराग कुमार, नरेन्द्र विक्रम सिंह, जीतू शिवानी आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *