फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में रसोईयों को साड़ी, कैप, ग्लब्स और एस्प्रिन प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ल वितरित किये। इस बार जिला प्रशासन ने बूथ पर पोलिंग पार्टी के लिए चाय, नाश्ता एवं भोजन बनाने के लिए स्कूल में कार्यरत रसोईयों को तैनात किया है। जिसके लिए उन्हें निर्धारित ड्रेस के साथ कैप, ग्लब्स, स्प्रिन और परिचय पत्र को धारण करना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने बताया कि मतदाता पर्ची का डोर-टू-डोर शत-प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। उपस्थित मतदाताओं को मतदान दिवस पर बूथ पर आकर मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित कर लोगों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई। स्कूल के समस्त स्टाफ की चुनाव ड्यूटी लगाने पर स्कूल की व्यवस्था कौन देखेगा’प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मदारपुर बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाने पर खुशी जताई, किंतु मॉडल बूथ के समस्त स्टाफ को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए जाने पर असंतोष जताया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खेतल सिंह ने जिला प्रशासन से स्कूल के प्रधानाचार्य को चुनाव ड्यूटी से हटाकर मॉडल बूथ की व्यवस्था पर तैनात करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आदर्श मतदान केंद्र मदारपुर जनपद का सर्वश्रेष्ठ बूथ बनाया गया है। सभी पदाधिकारी प्रधानाचार्य के निर्देश पर बूथ पर हर संभव सहयोग करेंगे।