शराबी लेखपाल को एसडीएम ने किया निलंबित, जांच तहसीलदार को

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बीते दिन शराब के नशे में धुत पड़े लेखपाल को एसडीएम ने निलंबित कर दिया तथा जांच तहसीलदार विक्रम सिंह को सौंपी है।
जानकारी के अनुसार लेखपाल राहुल सोमवंशी जो कि रोशनाबाद में तैनात है। वह बीते दिन शराब के नशे में अंग्रेजी शराब ठेके के पास पड़ा पाया गया था। नशेड़ी लेखपाल को देखने के लिए बाजार का दिन होने के कारण तमाशवीनों का हुजूम उमड़ पड़ा था। नशेड़ी लेखपाल राहुल सोमवंशी इतना ज्यादा नशे में था कि वह पेंट में पेशाब कर बैठा था। बीच सडक़ पर पड़े होने की वजह से जाम लग गया। तब राहगीरों द्वारा नशेड़ी लेखपाल को एक किनारे लिटा दिया गया। जहां वह नशे की हालत में गाली-गलौज करता रहा। घटना की जानकारी एसडीएम को हुई। जिस पर एसडीएम ने तहसीलदार विक्रम सिंह तथा नायब तहसीलदार सृजन सिंह को मौके पर भेजा था। नायब तहसीलदार ने उपजिलाधिकारी को जाँच के दौरान बताया की लेखपाल के द्वारा क्षेत्र में जनहित एवं प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही के साथ उच्चधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गर्ई। लेखपाल के इस कृत से तहसील प्रशासन की छवि खराब हुई है। इनके द्वारा कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम 03 का उल्लघन किया गया। इस आधार पर लेखपाल राहुल सोमवंशी को दोषी पाये जाने पर इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। इस अनुशासनिक कार्यवाही मे जॉच तहसीलदार विक्रम सिंह को सौंपी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *