समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्ययोजना वर्ष 2024-25 के अनुक्रम जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा के निर्देशन में गुरुवार को अपर जनपद न्यायाधीश/प्राधिकरण सचिव अनिल कुमार वर्मा द्वारा जिला कारागार में ‘‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती’’ के अवसर पर ‘‘बंदियों के अधिकार’’ विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान सचिव श्री वर्मा द्वारा बंदियो को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए
बताया गया कि ‘‘बंदियों के अधिकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जेल में रह रहे बंदियों के साथ भी मानवाधिकारों और कानूनी अधिकारों के तहत उचित व्यवहार हो।यह अधिकार अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों,राष्ट्रीय कानून और संविधान के तहत स्थापित होते हैं।भारत में बंदियों के अधिकार भारतीय संविधान और न्यायालय के विभिन्न निर्णयों द्वारा संरक्षित है।उन्होनें बताया कि बंदियों के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए कई कानून बनाए गए है। इसके तहत यदि कोई बंदी जिसकी पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं है तो इस परिस्थिति में उसके मुकदमें की पैरवी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है।इसके लिए संबंधित बंदी को एक प्रार्थना पत्र जेल प्रशासन के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करना होता होगा।निरीक्षण के दौरान सचिव श्री वर्मा द्वारा बंदियों से उनके स्वास्थ्य आदि के बारे में वार्ता की गयी।किसी बंदी द्वारा किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया।बंदियों से जेल अधिकारियों/कर्मियों द्वारा उनके साथ जाति,धर्म व लिंग के आधार पर भेदभाव किए जाने के बारे में पूछे जाने पर बंदियों द्वारा इन्कार किया गया।बंदियों को यह भी बताया गया कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 15100 पर काॅल कर तत्काल सहायता व जानकारी प्राप्त कर सकते है। शिविर आयोजन के उपरान्त अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव द्वारा जनपद कारागार के विभिन्न बैरकों,पाठशाला,पाकशाला, शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में साफ सफाई अच्छी पायी गयी।सचिव द्वारा बंदियों से उनके भोजन एवं स्वास्थ्य के विषय में पूछने पर बंदियों द्वारा बताया गया कि सबका स्वास्थ्य अच्छा है तथा भोजन मीनू के अनुसार दिया जाता है।शिविर में उदय प्रताप मिश्र (वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार),जितेन्द्र कुमार यादव (कारापाल),श्रीमती वन्दना (उप कारापाल), सुश्री शुमरा अंसारी (उप कारापाल),नीरज दूबे (उप कारापाल),श्रीमती माया सिंह (उप कारापाल), व अन्य लोग उपस्थित रहे।
अमिताभ श्रीवास्तव