छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। जिसमें चार नक्सली ढेर हो गए हैं। वहीं, डीआरजी का एक जवान बलिदान हुआ है। मौके से एके-47 और एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रही है, जो इन दोनों जिलों के सीमांत क्षेत्र में स्थित है। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर कल शाम 6 बजे से मुठभेड़ चल रही है। डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हुए हैं। ऑपरेशन में चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है और सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। IG बस्तर पी सुंदराज ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी। ऑपरेशन में चार जिलों की DRG और STF शामिल हैं।