दुष्कर्म के बाद हत्या करने की जतायी जा रही आशंका
एसपी व सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। करौंदे के बाग में युवती का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और जॉच पड़ताल की। युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सुभानपुर निवासी अहिवरन व कुँवर सिंह के करौंदे के बाग में एक युवती का कंकाल कुछ ग्रामीणों ने पड़ा देखा। घटना की सूचना पाकर बाग में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, एसएसआई सुरजीत यादव, महिला चौकी इंचार्ज सुधा पाल मौके पर पहुंच गये। कुछ दूरी पर युवती का कपड़े व काले रंग का दुपट्टा पड़ा मिला। शव को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर काफी क्षतिग्रस्त कर दिया था। फिलहाल दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है। शव को करीब १५ दिन पहले हत्या कर फेंका गया है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये। पुलिस ने गांव के लोगों से भी कई बिन्दुओं पर पूछताछ की, लेकिन घटना का कोई सुराग नहीं लग सका। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।
करौंदे के बाग में युवती का कंकाल मिलने से सनसनी
