शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर फैसल मारा गया। एक लाख का इनामी बदमाश फैसल लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ 36 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। पश्चिमी यूपी के शामली जिले में गुरुवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश फैसल को मार गिराया गया। फैसल कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा का शार्प शूटर बताया जा रहा है, जिस पर लूट, हत्या और रंगदारी जैसे करीब 17 संगीन मामले दर्ज थे। वहीं मुठभेड़ के दौरान एसओजी का एक सिपाही दीपक निर्वाण भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ झिंझाना थाना क्षेत्र के ऊन-चौसाना मार्ग पर भोगी माजरा गांव के पास गुरुवार देर रात हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बदमाश इलाके में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही एसओजी और झिंझाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया और इलाके की घेराबंदी की।
पुलिस ने जब बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें फैसल को सीने में गोली लगी और वह मौके पर घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल फैसल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि फैसल मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके में रह रहा था और कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा के गिरोह का सक्रिय सदस्य था। वह गिरोह का शार्प शूटर माना जाता था और उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट और अवैध हथियार रखने जैसे 36 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय था। फैसल पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कुख्यात अपराधी संजीव जीवा के गिरोह से जुड़ा हुआ था। वह शामली के मंगलौर क्षेत्र में हुई एक हत्या और महिलाओं से कुंडल लूट की वारदात में भी वांछित चल रहा था।
शामली: संजीव जीवा गैंग के शूटर फैसल एनकाउंटर में ढेर
