खुशबू मिश्रा की संस्था ने विजेताओं को किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 47वीं राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता धु्रव शुक्ला, अंजू यादव, युवराज गंगवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया और मिठाई खिलाई।
खुशबू मिश्रा एवं एनसीसी लेफ्टिनेंट शिल्पी मिश्रा ने कैडेट्स के साथ 47वीं राष्ट्रीय आर्म में रेसलिंग विजेताओं को बधाई दी। धु्रव शुक्ला के पिता राजकिशोर शुक्ल और उनकी मां सीमा शुक्ला का भी माला पहनाकर स्वागत किया। चिराग मिश्रा ने केक काटकर सभी को खिलाया। शिल्पी मिश्रा ने जिला सचिव को उपहार स्वरूप टी-शर्ट भेंट कर इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए अग्रिम बधाई दी और जनपद में टीम विस्तार के साथ नियमित अभ्यास कराने पर जोर दिया। धु्रव शुक्ला ने बताया कि इस समय जनपद में लगभग सौ खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर रहे हैं। युवाओं को जागरूक कर विस्तार किया जाएगा। साहसी बालिका संस्था एनजीओ की खुशबू मिश्रा ने कहा कि हमें ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी तन मन धन से मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में युक्ता शुक्ला, निकिता, कशिश आदि उपस्थित रहे।
नेशनल चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक मिलना गर्व की बात: शिल्की मिश्रा
