फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास स्थित ओम करांटे एकडेमी से संबद्ध नेशनल शोतोकान करांटे एसोसिएशन के द्वारा बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। लगभग 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि चीफ इंस्ट्रक्टर एण्ड टेनिकल डायरेक्टर पारज भारद्वाज ने प्रमोशन बेल्ट व टेस्ट प्रतियोगिता के परिणाम वितरित करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षक योगेन्द्र शर्मा, अरविन्द कुमार ने कहा कि छात्र मेहनत करें और आगे बढ़े। येलो बेल्ट शुभम, निधि, ईशानवी शुक्ला, सानिध्य ने प्राप्त की। अभय सिंह व इंडिर्या, इलेक्स, विहान वर्धन ने औरेंज बेल्ट प्राप्त की। केशव पाठक व दिव्यांशी ने ग्रीन बेल्ट में प्रमोशन हुआ।
शोतोकान करांटे के प्रतिभागियों का कलर बेल्ट प्रतियोगिता में हुआ प्रमोशन
