फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर के विधानसभा ग्राम नीमकरोरी में पूर्व सभासद व लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर लल्ला ने अपनी टीम के साथ भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में जन सम्पर्क किया। श्याम सुंदर लल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनता के हित में कई योजनायें लागू की गई जो धरताल पर दिख रही है। गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर फ्री, राशन फ्री, किसानों को दो हजार रुपये की तीन किश्तों के रुप में ६ हजार रुपये दिये जा रहे है। गरीबों को पक्के आवास दिये गये आदि योजनाओं के बारे में जनता को बताया और मुकेश राजपूत को जिताने की अपील करते हुए वोट मांगे। इस मौके पर सभासद विश्वनाथ राजपूत, सभासद उमेश गौतम, अखिलेश राजपूत, रवि शर्मा, राजू राजपूत मौजूद रहे।
नीम करोरी में श्याम सुंदर लल्ला ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
