तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह की मौत

तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। मरने वालों में फैक्ट्री के ही छह कर्मचारी हैं। फैक्ट्री में चार कमरे थे, जो धमाके के बाद ध्वस्त हो गए। सूचना के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ।  तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में कई पटाखा फैक्ट्री हैं और यहां कई हादसे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बीते साल हुए एक हादसे के बाद पटाखा फैक्ट्रियों में सेफ्टी रेगुलेशन की जांच करने का निर्देश दिया था। हालांकि इसके बावजूद वहां हादसे नहीं रुक रहे हैं।

विस्फोट के कारणों की जांच जारी
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह धमाका फैक्ट्री में रखे पटाखों के निर्माण के दौरान हुआ। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करना इस हादसे का कारण हो सकता है। घटना की गहराई से जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने फैक्ट्री के अन्य हिस्सों की जांच शुरू कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *