फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षामंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव के ऊपर बीते दिन अयोध्या के महंत राजू दास हनुमानगढ़ के सोशल मीडिया एकाउन्ट से स्व0 नेता जी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये टिप्पणी की गई। समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंप कर महंत राजूदास के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में दर्शाया कि सभी आस्थावान समर्थकों की भवनाओं को काफी ठेस तथा आघात पहुँचा है। जिससे समाज में अशान्ति तथा अराजक्ता का महौल बिगाडऩे का कार्य किया है। सभी समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के अधिवक्तागण एवं कार्यकर्ता मांग करते है कि महंत राजूदास के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाये। इस मौके पर अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह यादव, सुनील कनौजिया, अमरजीत कश्यप, अचल प्रताप सिंह, प्रमोद दिवाकर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
सपा अधिवक्ता सभा ने महंत राजूदास के खिलाफ कार्यवाही की मांग
