Headlines

एसपी ने थाने का किया निरीक्षण, लंबित विवेचनायें निस्तारित करने के दिये निर्देश

कंपिल स्थित प्राचीन रामेश्वरनाथ मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना
कंपिल, समृद्धि न्यूज। एसपी ने शनिवार शाम थाने का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने थाने में खड़े एमवी एक्ट के वाहनों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने शस्त्र रजिस्टर, क्राइम व विवेचनाओं के निस्तारण, अभिलेखों का रख-रखाव को और बेहतर करने तथा लंबित मामलों को निस्तारण करने का निर्देश दिया।
शनिवार शाम एसपी आरती सिंह ने कंपिल स्थित प्राचीन रामेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने महंत से मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी की। इसके बाद उन्होंने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचनाएं एवं वांछित अपराधी की गिरफ्तारी करने के साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही हिस्ट्रीशीटरों के आपराधिक इतिहास के साथ उनके स्वजनों व रिश्तेदारों के भी इतिहास को खोलने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या से थाने में खड़े लावारिस व एमवी एक्ट के वाहनों को जल्द हटाने के निर्देश दिए। एसपी ने थाने में बने पुराने आवासों को प्रस्ताव भेजकर उन्हें नवनिर्मित बनाने हेतु आदेश दिए। उन्होंने थाने में पड़े वाहन, शस्त्र, कार सहित मालों का जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया। वहीं वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए। इसके बाद मालखाना, बीट बुक, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क सहित लंबित पड़ी विवेचना एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर थाने में आए प्रार्थना पत्रों पर जल्द ही कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *