फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सातनपुर मण्डी में ईवीएम की रखवाली के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार शुक्रवार को मण्डी में जिला महासचिव इलियास मंसूरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल ने ईवीएम की रखवाली की। कैमरे की नजर से मण्डी में लगी एलईडी पर पल-पल की जानकारी ली। सुरक्षा की दृष्टि से पैरामिलेट्री फोर्स तैनात है। साथ ही यूपी पुलिस के जवान भी गेट पर तैनात है। मण्डी में बाहरी आने-जाने वालों के लिए प्रतिबंध है। रोस्टर के अनुसार सपा नेताओं ने प्रत्येक दिवस पर मण्डी में ईवीएम की रखवाली की। शुक्रवार को जिला महासचिव इलियास मंसूरी के अलावा, बृजेश पाल, रविन्द्र, विनीत परमार, मुख्त्यार आलम आदि सपा नेता मौजूद रहे। १ जून से ३ जून की रात्रि तक ईवीएम की रखवाली सपा नेताओं द्वारा की जायेगी। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने अपने नेताओं के साथ पहुंचकर लगी एलईडी पर ईवीएम की मशीनों की निगरानी का जायजा लिया।
जिला महासचिव सहित सपा नेताओं ने की ईवीएम की निगरानी
