मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं, धीरे-धीरे कोर्ट सभी को जेल से बाहर करेगा, मुझे कोर्ट पर भरोसा है, सभी को न्याय मिलेगा, जीत आखिर में सत्य की होनी है– अखिलेश यादव
कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.साथ ही चुनाव के साथ कई मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान,इरफान सोलंकी को झूठा फंसाया गया है.गाड़ी पलटाकर एनकाउंटर दिखाने का काम हुआ.जेल में हत्या हो रही, थानों में हत्या हो रही है. इलाज न मिलने पर लोग अस्पताल में मर रहे है.हिसाब लेने का समय आ गया, उन्होंने कहा बीजेपी वाले दुनिया के नहीं बल्कि ब्रह्माण्ड के सबसे झूठे लोग हैं, दस साल के झूठ आप गिन भी नहीं पाओगे, इसलिए इनसे सावधान रहना, यह कभी भी कोई भी अफवाह फैलाने में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने भाजपा सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर घेरा। उन्होंने कहा कि किडनी की बीमारी के बाद सबसे ज्यादा कोई बीमारी फैल रही है तो कैंसर बीमारी है, इसीलिए हमने कन्नौज में कैंसर के लिए अलग से डिपार्टमेंट बनवाया था। लेकिन भाजपा सरकार ने उसे चलने नहीं दिया, उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से भाजपा को इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के मामले में घेरा। उन्होंने कहा कि कितना लूटा इन्होंने, किसी से 1000 करोड़, किसी से 500 करोड़, किसी से 400 करोड़ ले लिए। बताओ वैक्सीन वालों से चंदा वसूला कि नहीं वसूला? ऐसे हैं भाजपा के लोग। भारतीय जनता पार्टी ने कन्नौज के विकास को रोका है। जो शहर कभी अपनी सुगंध के लिए जाना जाता था, वह सांसद की करतूतों की वजह से जाना जा रहा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर बोला हमला
