समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। एसएसवी इंटर कॉलेज का वार्षिक समारोह 20 जनवरी सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से स्कूल प्रांगण में आयोजित होगा। आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने बताया कि वार्षिक समारोह में विविध संस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत नाटक,एकांकी और लोकगीत आकर्षण का केंद्र होंगे।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है,जबकि नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी समारोह की अध्यक्षता करेंगे।जेल अधीक्षक उदय प्रताप सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.पवन कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे।डॉ. तिवारी ने बताया कि वार्षिक समारोह के सफल आयोजन के लिए 20 से अधिक विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।