कायमगंज, समृद्धि न्यूज। गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंग ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घायल का मेडिकल परीक्षण कराया।
कोतवाली क्षेत्र के गॉव नगला बसोला निवासी गुल्लन उम्र 36 वर्षीय पुत्र राम औतार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि भैंस चराते समय गॉव के लालाराम पुत्र नेकराम उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लालाराम ने अपने परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डन्डों व चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीडि़त के शिकायती पत्र के आधार पर लालाराम, अनिल, अमन व सतेजनी के विरुद्ध मामला दर्ज कर पीडि़त का मेडीकल परीक्षण करवाया।
गाली-गलौज का विरोध करने पर मारा चाकू
