अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों में कांटे का मुकाबला है। ऐसे में सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने समाज को साधने में लगे हुए हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिसद सदस्य प्रांशुदत्त द्विवेदी अपने पैतृक गांव अमृतपुर पहुंचे तथा अपने समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत को वोट देकर जिताने की अपील की। प्रांशु के पहुंचने से गंगापार के लोगों में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ। लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल-मालाओं से स्वागत किया। क्षेत्र के जो लोग भाजपा प्रत्याशी से नाराज चल रहे थे, उन सभी ने प्रांशु दत्त के पहुंचने के बाद अपना रुख भाजपा प्रत्याशी की तरफ कर लिया है। प्रांशु ने लोगों से कहा यह लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। ऐसे में हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर धर्म का साथ देना है। आज मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चारों तरफ चंहुमुखी विकास कर रही है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। हम सभी को मिलकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में बनानी है। इसके लिए हम सभी को मेहनत की आवश्यकता है। प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पूरे क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के पक्ष में माहौल बनाया। इस मौके पर उनके साथ अमृतपुर प्रधान सचिन देव तिवारी, सुभाष चंद्र पाठक, राकेश पाठक, बालमुकुन्द पाठक, रविंद्र पाठक, विमल पाठक, लीलापुर प्रधान रिंकूसिंह, मंडल महामंत्री नीरज अवस्थी, संदीप तिवारी, आलोक बाजपेई, सौरभ अग्निहोत्री, संतोष यादव, देवांश अग्निहोत्री आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।