समृद्धि न्यूज। मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रियाकांत जु मंदिर के संस्थापक और प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी मिली है। प्रियाकांत जु मंदिर कार्यालय के फोन नंबर पर धमकी भरा ऑडियो मैसेज आया है, जिसमें एक महीने के अंदर उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी से महाराज के अनुयायियों काफी चिंतित हो गए हैं। उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद देवकीनंदन ठाकुर के शिष्यों में हलचल तेज हो गई है। यह धमकी प्रियाकांत जु मंदिर कार्यालय के फोन पर नंबर पर आडियो मैसेज के जरिए मिली है, जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि एक महीने के अंदर देवकीनंदन ठाकुर को उड़ा दिया जाएगा। यह मैसेज देवकीनंदन तक पहुंचा दो, आगे वह कह रहा है कि ज्यादा होशियार बनने की कोशिश न करें।
पुलिस ने शुरू की जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई है, जिसमें धमकी भरे वॉइस मैसेज का जिक्र है। उन्होंने कहा हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। दोषियों को जल्द से जल्द पकडऩे के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने इस धमकी की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर रही है।
देवकीनंदन महाराज को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। कुेछ समय पहले पाकिस्तान से एक धमकी भरा फोन कॉल आया था, जिसमें मंदिर पर सामूहिक नरसंहार की धमकी दी गई थी। इसके अलावा एक पत्र के माध्यम से भी मंदिर को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी।