मध्य प्रदेश के गुना में हनुमान जयंती पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. कर्नलगंज में मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद जुलूस पर पथराव हुआ. हालात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने खुद मोर्चा संभाला. घटना के बाद एसपी और कलेक्टर घटनास्थल पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह द्वारा ये जुलूस निकाला जा रहा था. गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलूस बिना परमिशन के जबरदस्ती निकाला गया था. विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर नारे लगाए गये. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया. एसपी ने बताया कि मैंने खुद सीसीटीवी देखा है किसी ने कोई पथराव नहीं किया, किसी को चोट नहीं लगी, फिलहाल शांति है.
गुना: मध्य प्रदेश के गुना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हंगामा हुआ है। दरअसल गुना के कर्नलगंज क्षेत्र में यहां हनुमान जन्मोत्सव की वजह से जुलूस निकाला जा रहा था, जिस पर पथराव हुआ है। पथराव का आरोप विशेष समुदाय के लोगों पर लगा है। इस घटना के सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
घटना के बाद मची भगदड़
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में भगदड़ भी मच गई और तनाव फैल गया। मिली जानकारी के मुताबिक, ये जुलूस घोसी मोहल्ला स्थित मड़िया वाले मंदिर से निकाला गया था। इसके आयोजक बच्चे और युवा वर्ग के लोग थे। हालांकि फिर भी जुलूस में करीब 50 लोग थे। जैसे ही ये जुलूस हाट रोड रपटे की ओर बढ़ा तो मदीना मस्जिद के पास समद चौक पर इस जुलूस पर हमला हो गया।
हमले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हालात को संभाल नहीं सके। इसी वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग भाग खड़े हुए।
छावनी में तब्दील हुआ इलाका
इस घटना की जैसे ही जानकारी मिली, वैसे ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए और बाजार बंद हो गया। हालांकि तनाव तो बना हुआ है लेकिन हालात को नियंत्रण में ले लिया गया है।
इस घटना पर एसपी का बयान भी सामने आया है। एसपी ने कहा है कि ये जुलूस बिना इजाजत के निकाला गया था। जिस जगह से ये जुलूस निकला तो वहां दूसरे समुदाय का स्थल मौजूद था। इस दौरान नारे लगाए गए, जिसके बाद इस तरह के हालात बने। फिलहाल दोनों समुदाय के लोगों से बात की जा रही है और मौके पर शांति है। गौरतलब है कि आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर देशभर में उत्सव मनाया गया और जगह-जगह जुलूस निकला।
एफआईआर दर्ज
पथराव और मारपीट के इस मामले में पुलिस ने विक्की खान, आमिन खान, गुड्डू खान, तौफीक खान और 15-20 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है। फरियादी ओम प्रकाश और गब्बर कुशवाहा के अनुसार, 12 अप्रैल को शाम 4 बजे माता मंदिर से जुलूस शुरू हुआ। विक्की पठान ने डीजे बंद करने को कहा और गाली-गलौज की जिसके बाद मस्जिद और आसपास से पथराव शुरू हुआ। आमिन ने रजत ग्वाल पर पिस्टल से फायर किया, जबकि गुड्डू ने लोहंगी से हमला किया। इस घटना में कई लोगों को चोटें आईं।
‘अफवाहों पर न दें ध्यान’
वहीं गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने घटना को लेकर कहा, अभी कर्नलगंज मस्जिद के पास शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी. प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एवं राजस्व अमले की उपस्थिति में स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया गया. वर्तमान में क्षेत्र में पूरी तरह से शांति एवं व्यवस्था बनी हुई है. जनता से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें.
गुना SP संजीव कुमार सिन्हा ने हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव की घटना पर कहा, “कर्नलगंज मस्जिद के पास से जुलूस गुजर रहा था, जिस दौरान दो समुदायों के बीच नारेबाजी हुई. पता चला है कि पथराव भी हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. सूचना मिलते ही फोर्स को तुरंत भेजा गया. 15-20 मिनट में ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. वीडियो फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान कर ली गई है. स्थिति सामान्य है. जनता से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत लिया एक्शन
गुना में हनुमान जन्मोत्सव के दिन हुए पथराव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्थानीय प्रशासन से बात की. हालात अब काबू में हैं. दरअसल, गुना में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर करनैलगंज क्षेत्र में शोभा यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा पर पथराव की खबर शाम को आई जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तुरंत एक्शन में आ गए.
स्थानीय प्रशासन के त्वरित एक्शन से हालात काबू में
स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेकर हालात पर काबू पा लिया. बता दें की फिलहाल क्षेत्र में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है. जनता से अनुरोध है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह कृपया किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और न ही उसे फैलाएं.