चार दिन के अंदर समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो होगा आंदोलन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिले की तीनों तहसीलों अमृतपुर, कायमगंज, सदर का घेराव कर भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश ने ज्ञापन सौंपा। सदर तहसील में जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक के नेतृत्व में किसान नेताओं ने धरना दिया। वहीं अमृतपुर तहसील में प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सोमवंशी के नेतृत्व में धरना दिया गया और ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही कायमगंज तहसील प्रदेश प्रमुख महासचिव राजेश दीक्षित बबलू के नेतृत्व में भी धरना देकर ज्ञापन सौंपा गया।
बीते दिनों जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में समस्या का समाधान न होने पर भाकियू अखण्ड प्रदेश ने धरना दिया। १४ दिन का समय बीत जाने के बाद निराकरण न होने पर १५वें दिन समस्याओं को लेकर धरना दिया गया। चार दिन के अंदर समस्याओं का निराकरण न हुआ तो भाकियू अखण्ड प्रदेश जनपद में बड़ा आंदोलन करेगा। सदर तहसील में जिला अध्यक्ष क्रांति पाठक के नेतृत्व में, अमृतपुर तहसील में प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी के नेतृत्व में और कायमगंज तहसील का घेराव राजेश दीक्षित उर्फ बबलू राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर सौरभ दीक्षित, विशाल दुबे, मिथुन राठौर, रवि शुक्ला, अंकुर पाठक, मोहित खन्ना, बबलू सोमवंशी, अमित त्रिवेदी, सलमान, शाहबाज, धनपाल सिंह, योगेन्द्र राठौर, गिरीश चन्द्र शाक्य आदि मौजूद रहे।
किसानों की समस्याओं को लेकर तीनों तहसीलों में दिया गया धरना
