मड़िहान मिर्जापुर, समृद्धि न्यूज। चुनार कोतवाली क्षेत्र के चौकी शक्तेसगढ़ अंतर्गत राजगढ़ चुनार संपर्क मार्ग पर टेढ़िया मोड़ पर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर डी फार्मा का छात्र हुआ घायल राजगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में कराया गया भर्ती।
वाराणसी जनपद निवासी 30 वर्षीय आनंद पुत्र राम सहाय सिंह राजगढ़ के कृषक महाविद्यालय में डी फार्मा की परीक्षा देने हेतु बुद्धवार की सुबह लगभग 8:00 बजे घर से निकला था।लगभग 10 बजे के करीब जैसे ही चुनार थाना क्षेत्र के टेढ़िया मोड़ पर पहुंचा ही था,कि बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 6 फीट नीचे गड्ढे में कूद गई जिसमें गंभीर अवस्था में घायल होकर सड़क किनारे पड़ा रहा। राहगीरों की नजर जैसे ही घायल युवक पर पड़ी तो तत्कालीन सेवा 108 एंबुलेंस पर सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती करवाया।
( अशोक सिंह )