सीपी इंटरनेशनल स्कूल में छात्र संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीपी इंटरनेशनल स्कूल में छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत सीपी विद्या निकेतन कायमगंज के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने सुस्वागत उद्बोधन के माध्यम से किया।
निदेशक डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशक अंजू राजे, प्राचार्य संजय बिष्ट, सीपीवीएन (हिंदी माध्यम) के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी तथा सीपीबीएन (अंग्रेज़ी माध्यम) के उपप्रधानाचार्य जैना, प्राइमरी विंग की इंचार्ज शिवानी दीक्षित ने मुख्य अतिथि को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सावन झूला, कृष्ण लीला, एक्शन डांस तथा राजस्थानी लोक नृत्य को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रम मुक्त कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा वास्तविक संसद की तर्ज पर छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें विपक्षी छात्र सांसदों ने बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था, मीडिया की स्वतंत्रता जैसी ज्वलंत सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर सारगर्भित प्रश्न प्रस्तुत किए। सत्ताधारी पक्ष के छात्र सांसदों ने विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रश्नों के तार्किक, संतुलित एवं प्रभावशाली उत्तर देकर अपनी नेतृत्व क्षमता, वाक-कौशल और सजग नागरिकता का परिचय दिया। एसपी आरती सिंह ने कहा कि छात्र जीवन व्यक्ति के निर्माण की नींव होता है। इस अवधि में अनुशासन, समय प्रबंधन और सकारात्मक दृष्टिकोण अत्यंत आवश्यक हैं। आज के डिजिटल युग में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी एवं फेक प्रोफाइल्स से सतर्क रहने की सलाह दी। आपात स्थिति या अपराध की जानकारी के लिए 112 पर तुरंत संपर्क किया जा सकता है, जबकि 1930 साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन नंबर पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। निदेशक डॉ0 मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और जिम्मेदारी की भावना का विकास करते हैं। उपनिदेशक अंजू राजे ने कहा कि छात्र संसद जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने और समाज के प्रति उत्तरदायी बनने की प्रेरणा देती हैं। प्राचार्य संजय बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन शिवा सिंह ने किया। इस मौके पर नवीन शाक्य, अतुल श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, ज्योति प्रधान, शिवानी मिश्रा, रश्मि तिवारी, विवेक राजपूत, देवानंद राजपूत, भारती मिश्रा, उत्तम कुमार, संगीता सारस्वत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *