शमशाबाद में फलफूल रहा अवैध खनन का धंधा, रात में होता लाखों का खेल

शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना शमशाबाद क्षेत्र में रात के अंधेरे में मिट्टी खनन माफिया सक्रिय हैं। वे रात में मिट्टी खनन करते हैं। बताया गया कि पुलिस व खनन विभाग की मिलीभगत से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। जिससे अवैध खनन का कारोबार फलफूल रहा है।
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ अवैध खनन को लेकर बेहद सख्त रवैया अपनाए हुए है और वह अधिकारियों को अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाए जाने के निर्देश भी देते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्थानीय पुलिस व खनन विभाग के संरक्षण में खनन माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में डंपर भरकर बेखौफ होकर अवैध मिट्टी खनन का काला करोबार लगातार फलफूल रहा है।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक डंपर अवैध मिट्टी भरकर थाने के सामने गुजरता साफ दिखायी दे रहा है। वहीं वीडियो वायरल हो जाने पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह पूरा अवैध खनन थाना पुलिस और खनन निरीक्षक की मिलीभगत से हो रहा है। जबकि न्यायालय ने रात्रिकालीन खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद खुलेआम आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि नए थाना अध्यक्ष रमेश सिंह के कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं। वहीं ग्रामीण चिलसरा चौकी इंचार्ज पर भी अपने क्षेत्र में खनन माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, खनन माफिया पप्पू यादव, जो रसीदपुर तराई क्षेत्र से जुड़ा है, पूरी रात अवैध मिट्टी खनन कराता है और डंपरों के माध्यम से मिट्टी की सप्लाई कर रहा है।

रातभर अवैध खनन का धंधा चलता है, लेकिन विभागीय अधिकारियों को कुछ नहीं दिखायी देता है। चर्चा तो यह भी है बिना खनन अधिकारी की मर्जी से किसी की हिम्मत नहीं की खनन कर लें। हमारा समाचार पत्र किसी पर भी लगाये गये आरोप की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *