वापस लौटने पर विजेताओं को किया गया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कराटे एसोसिएशन ऑफ फर्रुखावाद की टीम लखनऊ में 7 से 10 अक्टूबर तक केडी बाबू सिंह स्टेडियम स्टेट इंटर प्रतियोगिता में मेडल जीतकर वापस लौटी। जिन बच्चों ने स्टेट इंटर प्रतियोगिता मेडल जीते उन्हें बधाई दी गई। कोच एवं सचिव पारस भारद्वाज ने मेडल जीतने वाले बच्चों को बधाई दी। संरक्षक मिथलेश अग्रवाल, विधायक सुशील शाक्य, मोनिका यादव आदि ने बच्चों की हौसला आफजाई कर उन्हें बधाई दी। नेशनल खेलने के लिए नाम आदित्य पाल राजकीय इंटर कालेज ने अंडर-१४ में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। वहीं एनएकेपी इंटर कालेज की छात्रा आस्था व अनाया ने अंडर-१७ में सिल्वर मेडल जीता। वहीं एनएकेपी की पाखी सक्सेना ने ब्रॉउन मेडल जीता। गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्रा आराध्या, दीपाली वर्मा ने जीता। कोच पारस भारद्वाज व आरती भारद्वाज ने मेडल जीतने वाले छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया। सभी ने नेशनल प्रतियोगिता के लिए रास्ता क्लियर किया। इस उपलब्धि पर अंजुम दुबे, सुमन राठौर, अवनीन्द्र कुमार सक्सेना, बबिता पाठक ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
जिला कराटे टीम ने मेडल जीतकर जनपद का नाम किया रोशन
