एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सप्त दिवसीय विशेष शिविर का प्राथमिक विद्यालय लालपुर पट्टी में 7वें दिन समापन दिवस की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ध्येय गीत के साथ हुआ। प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ -सफाई की और समापन दिवस की तैयारी कराई। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। नरेंद्र मिश्रा ने कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह शिविर छात्र-छात्राओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम के अतिथि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सामान्यक डॉ0 श्याम मिश्रा, भारतीय महाविद्यालय के डॉ0 मधुप कुमार, डॉ0 विवेक कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 रविंद्र चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्राचार्य डॉ0 विनय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
छात्र-छात्राओं को समग्र विकास के प्रति किया गया जागरुक
