सौरिख कन्नौज: इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर छात्रों से वसूली को लेकर विरोध हो गया।छात्रों ने विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की और आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए पैसे देने में असमर्थता जताई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों व अध्यापकों से बात कर मामला शांत कराया। नगर ऋषि भूमि इंटर कालेज में इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा से पहले एक फरवरी से प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हो रही है।छात्रों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के छात्रों से प्रति विषय ढाई सौ रुपये वसूली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने विरोध किया और विद्यालय परिसर में हंगामा किया और कहा अगर तीन विषय प्रयोगात्मक है तो 750 रुपए और दो है तो 500 रुपए वसूले जा रहे है एवं तीनों विषयों में 469 छात्र पंजीकृत हैं।मामले की सूचना पर विद्यालय प्रबंधक शिखा अग्निहोत्री के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों से घटना की जानकारी ली।छात्रों का कहना है परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते हम सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं और प्रतिदिन स्कूल आ रहे हैं।पैसा होता तो हम भी अच्छे निजी स्कूल में पढ़ सकते थे।प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर वसूली गलत है।वही बच्चों के क्लास टीचर का कहना है कि प्रबंधक के इशारे पर वसूली कराई जा रही है वही इस मामले में प्रबंधक शिखा अग्निहोत्री ने भी विद्यालय के अध्यापको पर आरोप लगाते हुए कहा विद्यालय को बदनाम करने के लिए माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं वसूली का आरोप गलत है फिर भी जांच की जाएगी।
ऋषि भूमि इंटर कालेज में परीक्षा में वसूली को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
