प्रा0शि0सं0 ने ऑन लाइन उपस्थिति का किया विरोध

पहले शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की उठायी मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने शिक्षकों की ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध करने का आवाह्न करते हुए कहा कि ऑन लाइन उपस्थिति पूरी तरह से अव्यावहारिक है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को टेबलेट दिये गये, किन्तु सिम नहीं दी गई। शिक्षकों को टेबलेट संचालन का प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया। जहां आवागमन के सभी साधन उपलब्ध है। वहां यह व्यवस्था क्यों नहीं लागू की गई। दुर्गम स्थलों पर जहां आवागमन के कोई साधन नहीं है उन शिक्षकों पर ऐसा अत्याचार क्यों। प्राथमिक शिक्षक संघ कई बार शासन को ज्ञापन देकर उनकी लंबित समस्याओं का समाधान तो नहीं हुआ। कई बार मांग की गई। अनेकों स्कूलों में पानी भरा है। रास्ते में भी पानी भरा है। नेटवर्क की समस्या है। शिक्षकों की कमी, समय से रसोइयों का मानदेय नहीं। फल कन्वर्जनकास्ट समय से नहीं मिल रही है। वर्षों से प्रमोशन नहीं, स्थानांतरण नहीं, अपै्रल से नवीन सत्र प्रारम्भ, लेकिन कम्पोजिट ग्रांट मार्च में मिलेगी। पूरे सत्र स्कूल कैसे संचालित होगें, इसका जबाव किसी के पास नहीं है। शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य, पल्स पोलियों, बीएलओ, टीकाकरण, रैली, संचारी रोग नियंत्रण, स्कूल चलो अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, विभिन्न दिवस समारोह, विभागीय ड्यूटी, प्रशिक्षण, इंटर कालेज, विश्वविद्यालय परीक्षा ड्यूटी आदि कार्यों में ऑन लाइन ड्यूटी हाजिरी कैसे होगी। प्राथमिक शिक्षक संघ अव्यावहारिक निर्णय वापस लेकर पहले शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग करता है। जुलाई का अभी तक दर्जनों शिक्षकों की मृत्यु दुर्घटना हो चुकी है। उसका भी कार्य नहीं हुआ है। ऐसे में शिक्षक संघ पुरानी समस्याओं का निराकरण करने की मांग करता है और ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध करता है। वहीं राजेपुर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया और ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध जताया। प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता सहित सभी शिक्षकों ने विरोध दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *