फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दिवाली माय भारत वाली के द्वितीय दिवस के अवसर पर पुलिस पाठशाला के अंतर्गत भारतीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा, यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त की। शहर की यातायात व्यवस्था के साथ-साथ शहर के प्रतिष्ठित सिद्ध पीठ मंदिर पंडाबाग की साफ -सफाई कर श्रमदान किया। पुलिस पाठशाला के अंतर्गत रेलवे रोड चौकी प्रभारी राहुल सिंह चौधरी, पुलिस हेड कांस्टेबल मोमराज सिंह, विवेक कुमार सिंह आदि ने सहयोग किया। महाविद्यालय के समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं ने पुलिस प्रशासन को दीपावली की बधाई दी और महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी डॉ0 आलोक बिहारी लाल के निर्देशन में पुलिस पाठशाला के अंतर्गत सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों की जानकारी से छात्र-छात्राएं परिचित हुए, एवं छात्र-छात्राओं ने नगर में पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था में सहयोग किया।
यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर छात्र-छात्राओं ने किया श्रमदान
