फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ में प्राचार्य डॉ0 शालिनी के निर्देशन में डॉ0 सुन्दर लाल के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आम जन-मानस को तम्बाकू सेवन के दुषप्रभाव/बीमारियों/ हानियों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें धूम्रपान से दूर रहने और इस दिशा में लोगों को जागरुक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय में युवाओं पर केंद्रित धूम्रपान के बचाव हेतु प्रशिक्षण एवं गोष्ठी आदि के द्वारा भी समय-समय छात्र/छात्रा को जागरूक किया जाता है। डॉ0 सुंदरलाल द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में तम्बाकू निषेध हेतु शपथ करवाई गयी। जिसमें सभी छात्र/छात्राओं/प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता रही। इसी के साथ स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत एवं भारत माता की जय आदि नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।