फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कम्पोजिट विद्यालय जूनियन हाईस्कूल रतनपुर में परीक्षा फल वितरित किया गया। परीक्षा फल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। अधिकांश बच्चों ने अपने कक्षा में अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ३० मार्च को परीक्षा परिणाम वितरित किया गया था। छूटे हुए बच्चों को परीक्षा परिणाम वितरित किया गया और नवीन सत्र का शुभारम्भ किया गया। स्कूल चलो अभियान के तहत नवीन नामांकन को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों को प्रेरित किया गया। साथ ही कक्षा ८ के बच्चों को परीक्षा परिणाम के साथ पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रधानाध्यापक ने सभी को आगे की पढ़ाई मन लगाने के लिए प्रेरित किया। अध्यापक नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी-अपनी आगे की कक्षा में इसी तरह मन लगाकर पढ़े और अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करें। आठवें की छात्राओं की विदाई के दौरान कुछ छात्र-छात्रायें भावुक भी दिखे। सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को आगामी कक्षा के लिए बधाई दी।