मुख्यमंत्री का लाइव देखा गया प्रसारण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन से उज्जवला योजना के अन्र्तगत लाभार्थियों के बैंक खाते में नि:शुल्क घरेलू सिलेण्डर रिफिल की धनराशि अन्तरित किये जाने सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थियों तथा अधिकारीगण की उपस्थिति में सजीव प्रसारण देखा गया। नि:शुल्क घरेलू सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी कार्यक्रम में जनपद में 200 उज्जवला लाभार्थी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने सजीव प्रसारण की समाप्ति के उपरान्त 20 उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी अन्तरण का प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया। योजना 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रथम चरण हेतु लागू रहेगी। जनपद में समस्त 165225 पात्र/क्रियाशील उज्जवला योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सब्सिडी की धनराशि रू0 559.58 को उनके खाते में अन्तरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा, विधायक कायमगंज डा0 सुरभि, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
20 उज्जवला योजना के लाभार्थियों को वितरित की गई सब्सिडी अन्तरण चेक
