युवा स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में अपनायें-सुशील शाक्य

अमर ज्योति एसोसिएशन ने जयंती पर किया याद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रविवार को समाजसेवी संस्था अमर ज्योति एसोसिएशन की ओर से भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पूर्व दीप प्रज्जवलन कर स्वामीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी ने की तथा संचालन शिवशरण मिश्रा ने किया।
रामकृष्ण विवेकानंद भाव प्रचार परिषद के सलाहकार एवं उ0प्र0 शासन के पूर्व विशेष सचिव सुखदराम पाण्डेय ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बारीकी से विश्लेषण कर कहा कि स्वामी जी ने सतातन धर्म और संस्कृतिक को जीवंत रखने में अपना सारा जीवन व्यतीत कर दिया। लखनऊ से पधारे पूर्व भूगर्भ जल वैज्ञानिक हीरा सिंह, विशिष्ट अतिथि जयंत दीक्षित, मुख्य अतिथि विधायक सुशील शाक्य, रामजी बाजपेयी, स्वदेश त्रिवेदी ने भी सभा को संबोधित किया। युवा दिवस पर युवाओं को स्वामीजी के विचारों को अपने जीवन में अपनाकर अपनी ऊर्जा समाज और राष्ट्रहित में लगायें। संत समाज एवं अन्य लोगों को मुख्य अतिथि विधायक सुशील शाक्य ने कंबल वितरित किये। अध्यक्षीय भाषण के बाद संस्था महासचिव ने मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि एवं आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से स्वामी मुकेशानंद महाराज, संस्था महासचिव प्रमोद तिवारी एडवोकेट, अखिलेशचंद्र दीक्षित, राकेश तिवारी, आलोक मिश्रा, आदेश तिवारी, मनोज दुबे, मनीष सिंह, अनिलेश मिश्रा, आशुतोष, आरपी पाण्डेय, अरविंद मिश्रा, हरेंद्र सिंह, पवन दीक्षित, संजू मिश्रा, महेंद्र पाठक, वीर बहादुर सिंह, सुभाषचंद्र, अरुण दुबे, विष्णू नारायण दीक्षित, ओम दुुबे एडवोकेट, अनिल द्विवेदी, निर्दोष शुक्ला समेत सैकड़ों साधु संत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *