समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में खेल एवं योगा समिति द्वारा आवासीय परिसर में स्वर्ण जयंती खेल प्रतियोगिता अन्तर्गत टेनिस और बैडमिंटन खेल का आयोजन पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन में किया गया।टेबल टेनिस बालिका वर्ग में बीपीईएस की श्रेया सिंह विजेता और बीए की श्रृष्टि कशौधन उपविजेता रही। टेबल टेनिस बालक वर्ग में एमबीए विभाग के अनुभव सिंह विजेता और बीबीए विभाग के बृजेंद्र सिंह उपविजेता रहे।दूसरी ओर बैडमिंटन बालिका वर्ग में बीए की अंशिका सिंह प्रथम और बीपीईएस की श्रेया सिंह दूसरे स्थान पर रही।बैडमिंटन बालक वर्ग में बीपीईएस के अभिनव वर्मा विजेता और बीफार्मा के आशुतोष मिश्रा उपविजेता रहे। इस प्रतियोगिता के सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।निर्णायक की भूमिका मोहिनी पांडेय,अनुज पाल, आयुष मिश्रा ने निभाई। प्रतियोगिता से पहले खेल एवं योग समिति के संयोजक प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सह संयोजक डॉ आशीष प्रताप सिंह,डॉ अनिल कुमार मिश्रा,डॉ कपिल कुमार राणा,डॉ अर्जुन सिंह,डॉ त्रिलोकी यादव,डॉ अंशुमान पाठक, अनुराग सोनी,आलोक तिवारी, संघर्ष कुमार सिंह,डॉ मोहनी पांडेय,स्वामी उपाध्याय आनंद, महेंद्र,सागर त्रिपाठी,बृजराज यादव,खेल प्रेमी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
अमिताभ श्रीवास्तव