लोकसभा चुनाव 2024 नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इस बीच रुझानों से उत्साहित कांग्रेस टीडीपी और जेडीयू से बात करने जा रही है. अभी तक के रूझान में टीडीपी और जेडीयू बड़ी बढ़त बनाए हुई है. माना जा रहा है कि अगर रुझान परिणाम में बदले तो इंडिया गठबंधन एनडीए को कमजोर कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के रुझान इंडिया गठबंधन के लिए उत्साहित करने वाले हैं. अभी तक एनडीए 297 सीटों पर बढ़त बनाए है, जबकि इंडिया गठबंधन कांटे की टक्कर देता हुआ 226 सीटों पर आगे चल रहा है. 20 सीटें ऐसी हैं जो अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधनकॉन्फिडेंस में है. माना जा रहा है कि यदि यह रुझान परिणाम में बदले तो इंडिया गठबंधन खुद को और मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इसके लिए उसे सबसे ज्यादा जरूरत जदयू और टीडीपी की होगी.
लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि विपक्षी गठबंधन भी टक्कर दे रहा है। एनडीए को कई राज्यों में नुकसान हुआ है, तो कई राज्यों में भाजपा ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। रुझानों से विपक्षी नेता गदगद हैं और कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मनाते दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि जनता ने हमें उम्मीद से ज्यादा आशीर्वाद दिया है।
अमित शाह 4,88,250 वोटों से आगे
अखिलेश यादव 64,511 वोटों से आगे
अखिलेश यादव क्या बोले?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी अपने घर पर ही चुनावी नतीजे देख रहे हैं . उन्होंने आशंका जताई है कि जिन 13 सीटों पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच दस हज़ार वोटों से कम का अंतर हैं, वहां गड़बड़ी की जा सकती है. इसकी शिकायत पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग से की गई है. उनका आरोप है कि शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती धीमी कर दी गई है.
सहारनपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद 67 हजार 905 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी कैंडिडेट राघव लखनपाल 67 हजार 905 सीटों से पीछे चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर सीट पर समाजवादी पार्टी हरेंद्र सिंह मलिक 23 हजार 441 वोटों से लीड कर रहे हैं. बीजेपी के संजीव बालियान 23 हजार 441 वोटों से पीछे चल रहे हैं. मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा 11 हजार 116 वोटों से आगे हैं. बीजेपी उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह 11 हजार 116 वोटों से पीछे चल रहे हैं. संभल सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जिया उर रहमान 15 हजार 768 वोटों से आगे हैं. बीजेपी के परमेश्वर लाल सैनी पीछे चल रहे हैं. मेरठ सीट बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल आगे चल रहे हैं, समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा 41 हजार 454 वोटों से पीछे चल रही हैं. रामपुर लोकसभा समाजवादी पार्टी कैंडिडेट मोहिबुल्लाह 56 हजार 455 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी पीछे चल रहे हैं.
मथुरा में बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी 1 लाख 22 हजार 311 वोटों से आगे हैं तो वहीं कांग्रेस के मुकेश धनगर पीछे चल रहे हैं. नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर 53 हजार 884 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के ओम कुमार शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं. बागपत सीट की बात की जाए तो राष्ट्रीय लोक दल के राजकुमार सांगवान 46 हजार 514 वोटों से आगे चल रहे हैं. समाजवादी पार्टी के अमरपाल इस सीट पर पीछे चल रहे हैं. बिजनौर सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार 20 हजार 903 वोटों से आगे हैं.