शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की आपात बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने का निर्णय जनपद इकाई के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लिपिक प्रेमचन्द्र यादव एवं मनोज मिश्रा द्वारा जिलाध्यक्ष प्रवेश शाक्य एवं जिला मंत्री यादवेन्द्र सिंह परिहार से अभद्र व्यवहार किया। जिसकी घोर निंदा का प्रस्ताप पास किया गया। मण्डल अध्यक्ष महिपाल सिंह ने कहा कि दोनों लिपिक ३ बजे कार्यालय छोडक़र कानपुर चले जाते है। जिस कारण शिक्षकों की समस्यायें जैसी की तैसी बनी रहती है। लिपिकों की मदद के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने नियमविरुद्ध बाबू अटैच कर दिया है जो गलत है। तत्काल इस बाबू को हटाकर मूल विद्यालय भेजा जाये। जिलाध्यक्ष प्रवेश शाक्य ने कहा कि कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन लगायी जाये। जो कि महानिदेशक का निर्देश है, तीन माह बीत जाने के बाद बॉयोमैट्रिक मशीन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नहीं लगायी गई है। शासन से मांग है कि शीघ्र इस निर्णय का पालन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कराया जाये। जिला मंत्री यादवेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि पुरानी पेंशन निर्धारण हेतु पांच पत्रावलिया भेजी थी। जिनका कार्य नहीं हो रहा है। दोनों लिपिकों को लेकर शिक्षकों ने कार्यवाही की मांग की। ऐसा न हुआ तो पदाधिकारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। साथ ही एक दिवसीय जिला विद्यालय कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। इस मौके पर सुखराम सिंह, बृजनन्दन, शैलेन्द्र कुशवाहा, सुब्रत शाक्य, बीएस त्यागी, अविलाश शंखवार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, अमर सिंह, संजीव कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *