फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्राथमिक शिक्षक संघ ने दूसरे दिन ऑन लाइन परिषदीय विद्यालयों में विरोध जारी रखा। शिक्षकों काली पट्टी बांधकर कार्य किया। सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर ऑन लाइन हाजिरी नहीं लगायी और विरोध दर्ज कराया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर विरोध जारी है। किसी भी कीमत पर संगठन ऑन लाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करायेगा। शिक्षकों की लंबित मांगे सरकार पूरी नहीं कर रही है। कई बार आश्वासन मिलने के बाद अभी तक मांगे पूरी नहीं हुई है। ऐसे में संगठन एकजुटता के साथ ऑन लाइन उपस्थिति का विरोध करता है। यह विरोध आगे भी जारी रहेगा। जबरदस्ती थोपे गये आदेश के चलते शिक्षकों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है। जिसके जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में जनपद के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया।
ऑन लाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों का दूसरे दिन भी जारी रहा विरोध
