फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर मंगलवार को शासन द्वारा चल रही परिषदीय विद्यालयों की मर्जर प्रक्रिया अपनाते हुए विद्यालय को बंद किए जाने जारी शासनादेश को वापस किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद मुकेश राजपूत व विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक साथियों के साथ सौंपा।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक ने दर्शाया कि इस मर्जर प्रक्रिया को निरस्त करने संबंधी अग्रिम सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु आश्वासन दिया गया। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमारा संगठन भी मर्जर प्रक्रिया से संबंधित जारी शासनादेश का विरोध करता है और कंधे से कंधा मिलाकर अटेवा संगठन खड़ा है। इस मौके पर जिला मंत्री प्रवेश राठौर, प्रदीप पाल, प्रदीप चतुर्वेदी, आदेश अवस्थी, सोमनाथ दीक्षित, प्रमोद सिंह, नारायण वर्मा, निवास राजपूत, जितेंद्र राजपूत, अंजना कुमारी, हिमलेश शाक्य, सुधा वर्मा, रेखा, सौरभ सिंह, ओमनारायण, सितांशु यादव, राजेश यादव, गोविंद पांडे, अक्षयकांत अग्निहोत्री, प्रतीक मिश्रा, विकास रावत, आलोक सिंह, घासीराम वर्मा, मधुकर सक्सेना, वरन सिंह आदि शिक्षक साथी मौजूद रहे।
परिषदीय विद्यालयों की मर्जर प्रक्रिया के खिलाफ शिक्षकों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
