- टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हो चुकी है. ओपन बस के ऊपर सभी खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ समेत सपोर्ट स्टाफ के सदस्य मौजूद हैं.
- मरीन ड्राइव पर फैंस की भीड़ के बीच विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बड़े-बड़े कट आउट भी नजर आ रहे हैं. फैंस अपने स्टार खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
भारतीय टीम का मुंबई में विजय जुलूस जारी है और टीम के सदस्य खुली बस में धीरे-धीरे वानखेड़े स्टेडियम की ओर बढ़ रहे हैं। रास्ते के दोनों ओर भारी संख्या में प्रशंसक विश्व विजेता खिलाड़ियों का अभिवादन कर रहे हैं और खिलाड़ी भी प्रशंसकों का जोश बढ़ा रहे हैं। विजय जुलूस के दौरान कोहली ट्रॉफी लेकर जोश में दिखे और उन्होंने प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाया। बस में कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। हार्दिक खुशी में झूम रहे हैं और लगातार प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।