फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कुटरा गांव में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। झोपड़ी में सो रहे पांच माह के मासूम पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और खींचकर घसीटकर ले गये। जानकारी होते ही मां ने किसी तरह बच्चे को कुत्तों के चुंगल से छुड़ाया। परिजन बुरी तरह से घायल बच्चे को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां घर पर कर रही थी काम
मृतक बच्चे के पिता राजू ने बताया कि पत्नी घर पर काम कर रही थी। घर में बच्चा सो रहा था। दो कुत्ते आए और मेरे पांच माह के बेटे पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने बच्चे को नोच डाला। दोनों कुत्ते बच्चे को खींचकर काफी दूर ले गए। पत्नी ने किसी तरह से बच्चे को छुड़ाया। बच्चे को घायल अवस्था में लोहिया अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव रामनगर कुटरा निवासी पेंटर राजू कुशवाह का पांच माह का पुत्र धीरज घर की झोपड़ी में चारपाई पर लेटा था। पत्नी शिखा मवेशियों को चारा डालने गई थी और अन्य बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान दो आवारा कुत्ते झोपड़ी में घुस गए और चारपाई से धीरज को उठा ले गए।
बच्चे को नोंच रहे थे कुत्ते, देख मां के उड़े होश
काम में जुटी शिखा की उस पर नजर चारपाई पर गई तो वहां धीरज नहीं था। उसने तलाश किया तो झोपड़ी के पास में ही कुत्ते धीरज को नोंच रहे थे। इस पर शिखा ने शोर मचाते हुए किसी तरह से कुत्तों के चंगुल से धीरज को छुड़ाया। तब तक आसपास के लोग भी आ गए और कुत्तों को भगाया।
चिकित्सक ने किया मृत घोषित
राजू कुशवाह और उसकी पत्नी शिखा लहूलुहान धीरज को आनन-फानन में डा0 राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक डा0 अभिषेक चतुर्वेदी ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सात बच्चों में सबसे छोटा था धीरज
शिखा ने बताया कि सात बच्चों में धीरज सबसे छोटा था। घटना के वक्त अन्य बच्चे गांव में खेलने गए थे। गांव में यह कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। अन्य बच्चों में सनी, प्राची, सिमरन, राजकुमारी, दीपक, धीरज हैं।