Headlines

सात दिन से गायब छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव यमुना से बरामद

समृद्धि न्यूज। सात दिन से गायब त्रिपुरा की रहने वाली छात्रा का शव रविवार को यमुना नदी से बरामद हो गया। मृतका की शिनाख्त स्नेहा देबनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्नेहा ने सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदकर जान दी।
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से लापता स्नेहा देबनाथ का शव पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने स्नेहा का शव को गीता कॉलोनी के फ्लाईओवर के पास यमुना नदी से बरामद किया है। बता दें कि पिछले 7 दिनों से पुलिस स्नेहा की तलाश कर रही थी। स्नेहा की गुमशुदगी की रिपोर्ट महरौली थाने में दर्ज थी। अपनी फे्रंड को रेलवे स्टेशन पर ड्रॉप करने की बात कहकर स्नेहा 7 जुलाई को घर से निकली थी। स्नेहा देबनाथ का परिवार मूल रूप से त्रिपुरा रहने वाला है। स्नेहा दक्षिण दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में आने वाले पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में रहती थी। 7 जुलाई को वह अपनी मां को दोस्त पटुनिया को स्टेशन छोडऩे की बात कहकर निकली थी। कैब ड्राइवर ने स्नेहा का दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ड्रॉप किया था। इसके बाद वह वहां से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के गायब होने के बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को त्रिपुरा के सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखकर दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। स्नेहा का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को खबर दे दी है। पुलिस स्नेहा के दोस्तों से पूछताछ कर पड़ताल में जुटी है। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 7 जुलाई को स्नेहा देबनाथ के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी महरौली थाने में दर्ज कराई थी। स्नेहा डीयू के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा थी। सात जुलाई को उसने आखिरी बार अपने परिवार से संपर्क किया। इसके बाद वह दोस्त से मिलने की बात कर निकली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *