कायमगंज, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने पिकअप चालक को मारपीट कर घायल कर दिया और उसके पास से ३० हजार रुपये की नगदी लूट ली। पीडि़त ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ज्योना निवासी इरशाद पुत्र निजामुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में दर्शाया कि अपनी पिकअप लेकर वापस घर लौट रहा था। गाँव के निकट देशी शराब के ठेके के पास पहुंचते ही वहां पर मौजूद अशोक व 8 लोगों ने मेरी पिकअप को रुकवा लिया और मुझे नीचे उतारकर लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे। इस दौरान जेब में रखे 30 हजार रुपये भी दबंगों ने लूट लिये और फरार हो गये। पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण कराया।
दबंगों ने पिकअप चालक को पीटा, लूटे 30 हजार
