पुलिस ने उल्टा पीडि़त का ही कर दिया शांतिभंग में चालान
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने युवक के साथ मारपीट कर रुपये छीन लिये। पीडि़त ने जब घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने पीडि़त का ही शांतिभंग में चालान कर दिया।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सकवाई निवासी जीवन प्रकाश शुक्ला ने गांव के ही पंकज राठौर, विवेक राठौर व भुल्ली राठौर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिसमें दर्शाया कि पंकज राठौर ग्राम समाज की जमीन पर अबैध कब्जा किये है। इसकी शिकायत मैंने तहसील दिवस में कई थी। जिससे पंकज रंजिश मानने लगा। 26 जून को मंै मजदूरी करने जलालाबाद गया था। घर पर पत्नी सपना थी, तभी पंकज शराब के नशे में मेरे घर में घुस गया और पत्नी सपना के साथ गाली-गलौज किया और धमकी दी तो जान से मार दूंगा। जब मैंने कोतवाली में शिकायत की तो मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई और उल्टा सिपाही पंकज ने मुझे जेल भेजने की धमकी दी। पीडि़त ने दर्शाया कि १९ जुलाई को मेरी पत्नी की तबियत खराब हो गई तो मैंने उपचार के लिए मोहम्मदाबाद स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। मैं गांव से १० हजार रुपये उधार लेकर जा रहा था, तभी घर से कुछ दूरी पर आरोपी पंकज, विवेक, भुल्ली ने मुझे पकड़ लिया और अपने घर लेजाकर मुझे बिजली के तारों व लात-घूसों से मारापीटा तथा मेरे दस हजार रुपये छीन लिये और अपने पहचान के सिपाहियों को बुलाकर मुझे पकड़वा दिया। मैंने कोतवाली में दरोगा को सारी हकीकत बतायी, उसके बावजूद भी पुलिस ने मेरा शांतिभंग में चालान कर दिया।