नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ निवासी गुड्डी देवी पत्नी शैलेंद्र सिंह ने गुरुवार को दोपहर 3.00 बजे अपने घर पर जानवरों को पानी पिला रही थी। इस बीच पूर्व जमीनी रंजिश के चलते दबंगों ने उन्हें गाली-गलौज करना शुरू किया। जिसका गुड्डी देवी ने विरोध किया। इसी बात से नाराज दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की। महिला अपने आप को बचाने के लिए घर की तरफ भागी, तो दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की व उसके कपड़े फाड़ डालें। फर्रुखाबाद से पति के वापस आने पर महिला ने देर शाम थाने पहुंचकर गांव के चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।