हलिया (मिर्ज़ापुर): हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव में गुरुवार की दोपहर बकरियों को कुत्ते से बचाने में पशुपालक की गिरकर मौत हो गई परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव निवासी 60 वर्षीय गणेश पशुपालक थे प्रतिदिन की तरह दोपहर अपनी 12 बकरियों को लेकर सिवान में चराने गए थे सिवान में बकरियां चल रही थी गणेश को चतुर बैठे थे तभी वहां कुत्तों का झुंड पहुंच गया कुत्तों ने एक बकरी पर हमला कर दिया बकरी कुत्तों से बचने के लिए गणेश की तरफ दौडी लेकिन पत्थर में ठोकर लगने से वह जमीन पर गिर पड़ी है जिससे पशुपालक की मौत हो गई सिवान में मौजूद अन्य पशुपालकों में घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी मौके पर अमृत गणेश के घर वाले भी पहुंच गए ग्राम प्रधान रमेश मौर्य ने बताया कि बकरियों को कुत्ते से बचने के लिए दौड़े पर पालक की गिरने से मौत हो गई अमृत पशुपालक को चार पुत्र हैं परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए पशुपालक का अंतिम संस्कार कर दिया है