गिर सकती है कई लोगों पर गाज, डॉ0 विकास पटेल को लगायी फटकार
प्रभारी चिकित्साधिकारी मौके से मिले गायब, एक दिन का रोका वेतन
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं को देखकर वह भडक़ गये और डॉ0 विकास पटेल को जमकर फटकार लगायी।
जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अवनींद्र कुमार ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज का औचक निरीक्षण किया। जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी अजय कुमार यादव अनुपस्थित मिले। जिसकी जानकारी होते ही डॉ0 विकास पटेल से पूछताछ की, जिसमें पता चला कि वह बिना किसी सूचना के कानपुर अपने किसी काम से गए हैं। जिस पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अजय यादव का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की और गार्ड तथा वार्ड बॉय को लेकर ड्यूटी सही से न करने पर डॉक्टर विकास पटेल को फटकार लगायी। इसके बाद उन्होंने 31 मई की रात में ठेली से आई महिला प्रसूता के बारे में स्टाफ नर्स प्रियंका से जानकारी की। जिस पर उसने बताया कि प्रसूता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर ठेली से ही आई थी, तो उन्होंने स्टाफ नर्स से पूछा कि तुम्हारे गार्ड और वार्डबॉय सब कहां थे, तो स्टाफ नर्स ने कहा कि वार्डबॉय काम में व्यस्त थे तथा गार्ड जिनकी ड्यूटी थी वह मौके से नदारद थे। जिस पर उन्होंने गार्ड सोनू और अनिरुद्ध के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। निरीक्षण में घड़े में पानी में ओआरएस का घोल नहीं मिला होने पर फार्मासिस्ट सुभाष चंद्र को फटकार लगाई और तुरंत ही घड़े में पानी भरवाकर घोल मिलाकर रखने के निर्देश दिये। मीडिया कर्मियों के पूछने पर सीएमओ डॉ0 अवनींद्र कुमार ने बताया की जिन लोगों ने महिला प्रसूता को लेकर लापरवाही बरती है। लगभग उन सभी लोगों को पर गाज गिरना तय है।
ठेली पर लायी गयी प्रसूता के मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी दिखे सख्त
